बुलंदशहर हिंसा: SSP कृष्ण बहादुर सिंह सहित 3 अधिकारियों पर गिरी गाज

बुलंदशहर
उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर जिले के चिंगरावठी गांव में हुई हिंसा मामले में अधिकारियों पर गाज गिरनी शुरु हो गई है। इस हिंसा में एक पुलिस अधिकारी सहित एक युवक की मौत हो गई थी। मामले में लापरवाही बरतने पर एसएसपी कृष्ण बहादुर सिंह सहित 3 पुलिस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है।
जानकारी मुताबिक बुलंदशहर के एसएसपी कृष्ण बहादुर सिंह को लखनऊ स्थित डीजीपी मुख्यालय में तैनाती दी गई है और उनकी जगह अब प्रभाकर चौधरी को बुलंदशहर का एसएसपी बनाया गया है। वहीं दूसरी तरफ स्याना के सीओ सत्य प्रकाश शर्मा को मुरादाबाद पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज में भेजा गया है, जबकि चिंगरावटी पुलिस चौकी इंचार्ज सुरेश कुमार का तबादला ललितपुर किया गया है।