बेंगलुरू ओपन के लिये मायनेनी को मिला अंतिम वाइल्ड कार्ड
बेंगलुरू
टेनिस खिलाड़ी साकेत मायनेनी को गुरुवार को 150,000 डालर की इनामी राशि के बेंगलुरू ओपन के लिये अंतिम एकल वाइल्ड कार्ड मिला जो शनिवार से क्वालीफाइंग स्पर्धा के साथ केएसएलटीए में शुरू होगा। टूर्नामेंट के निदेशक सुनील यजमान ने कहा कि हम साकेत को वाइल्ड कार्ड मिलने की पुष्टि करके काफी खुश हैं जिन्होंने पिछले कुछ वर्षों में रैंंिकग में काफी उछाल लगायी है और एशियाई खेलों में शानदार प्रदर्शन के अलावा उन्होंने डेविस कप में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। उन्होंने कहा कि उनकी मौजूदगी से बेंगलुरू ओपन को मजबूती मिलेगी और मुझे पूरा भरोसा है कि दर्शक उनके खेल का लुत्फ उठायेंगे।
मायनेनी से पहले गत चैम्पियन सुमित नागल, 2017 राष्ट्रीय चैम्पियनशिप उप विजेता सूरज प्रबोध और स्थानीय खिलाड़ी आदिल कल्याणपुर को मुख्य ड्रा के लिये वाइल्ड कार्ड दिया गया था। पिछले साल विजाग के इस खिलाड़ी को अर्जुन पुरस्कार मिला था, उन्होंने रामकुमार रामनाथन के साथ शेनजेन चैलेंजर में युगल स्पर्धा के सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। उनकी अभी एकल में एटीपी रैंंिकग 315 है जबकि साल के शुरू में वह शीर्ष 600 के बाहर थे। युगल में उनकी रैंंिकग 213 है।