बेमौसम बारिश और तूफान से तबाही, दो की मौत

सतना
सतना जिले में बैमौसम बारिश और तूफान ने जमकर तबाही मचाई. तूफान की चपेट में आने से जिले में एक मासूम सहित दो लोगों की मौत हो गई. जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गए.घायलों में तीन की हालत गंभीर बनी हुई है.

सतना जिले में देर रात आए तूफान ने धन हानि के साथ साथ दो लोगों की जान ले ली. पहली घटना नागौद थाने के घुराहटी गांव की है.यहां तूफान और पानी से बचने का प्रयास कर रहे राजकुमार कुशवाहा टीन शेड के साथ उड़ गया. वह घर से 100 मीटर दूर गंभीर हालत में मिला. अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसने दम तोड़ दिया. दूसरी घटना में एक बालिका की सोते हुए ऊपर पेड़ गिरने से मौत हो गई.

उचेहरा थाने के ईचौल गांव की है. यहां महक और रोशनी नाम की दो मासूम घर के आंगन में सो रही थीं. तेज तूफान की वजह से आंगन में लगा पेड़ मासूमों के ऊपर जा गिरा. इस हादसे में महक की घटना स्थल पर मौत हो गई जबकि रोशनी गंभीर है, जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा. जिले के अमरपाटन में भी कच्चे घर के गिरने से चपेट में आ दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.वहीं अन्य थाना क्षेत्रों में भी कई लोग तूफान की वजह से घायल हुए हैं. इस तूफान से बड़े पैमाने पर धन हानि हुई. जिले की ग्रामीण इलाकों में ब्लैक आउट है. जगह-जगह पेड़ और विद्दुत पोल टूटने की खबर है. वहीं कच्चे मकानों में जबरजस्त तबाही हुई है.