नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों कर्नाटक में हैं और बीजेपी के लिए ताबड़तोड़ चुनावी रैलियां कर रहे हैं. मोदी ने रविवार को चित्रदुर्गा में जनसभा को संबोधित किया. इस रैली में उन्होंने कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया और कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला. पीएम मोदी के भाषण की मुख्य बातें-
हमारी सरकार ने दिव्यांगों के कल्याण का बीड़ा उठाया है. मैं आपके बीच पला-बढ़ा हूं, इसलिए मैं आपको मजबूत करने वाला काम करूंगा. भाजपा की सरकार बनने के बाद दलितों और आदिवासियों का अपमान करने वाले कानून को और कड़ा बनाया गया.
हमारी पार्टी ने पहला मौका मिलते ही अटल जी के समय में बिना जाति, धर्म देखते हुए महान वैज्ञानिक अब्दुल कलाम को राष्ट्रपति बनाया. दूसरी बार मोदी को वोट मिला, हमारे पास बहुमत था. हमने गरीब दलित परिवार में पैदा हुए रामनाथ कोविंद जी को राष्ट्रपति बनाया.
हजारों योजनाएं, हजारों मकानों, कई जमीनों एक ही परिवार का कब्जा है. बाबा साहब का स्मारक बनाने के लिए कभी कांग्रेस आगे नहीं आई. हमने बाबा साहब के पंचतीर्थ पर काम किया है. मुझे इनके उद्घाटन का मौका मिला है. दुनिया के देशों में उनकी जयंती मनाई जा रही है.
बाबा साहब को भी कांग्रेस ने अपमानित किया. कांग्रेस ने कभी भी उन्हें स्वीकार नहीं किया. कांग्रेस के समय में एक ही परिवार के लिए भारत रत्न आरक्षित था. उनके महापरिनिर्वाण के बाद भी उन्हें यह सम्मान नहीं मिला. जब दिल्ली में अटल जी की सरकार बनी, तब जाकर बाबा साहब को भारत रत्न दिया गया.
चुनावों की राजनीति के लिए समाज को तोड़ने की कोशिश की जा रही है. कांग्रेस में एक परिवार के लिए लोगों को अपमानित करने का इतिहास रहा है. कर्नाटक के निर्माता और कांग्रेस के अध्यक्ष रहे लिजलिंगप्पा के साथ कांग्रेस ने क्या किया, इतने बड़े नेता को कांग्रेस के परिवार और बड़े नेताओं ने उन्हें अपमानित करने का एक भी मौका नहीं छोड़ा. उनका अपराध क्या था, उन्होने नेहरू की गलत आर्थिक नीतियों पर सवाल उठाए थे. इसलिए उनकी दुर्दशा कर दी गई.
इसी धरती पर इसरो द्वारा चंद्रयान 2 मिशन की तैयारी की जा रही है. मैं इस काम में लगे सभी लोगों को बधाई देता हूं. चित्रदुर्ग की धरती में जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान का मंत्र जीता-जागता महसूस होता है. यहां के किसानों ने नया इतिहास बनाया है. यहां से देश के लिए मर-मिटने वाले जवान भी आए हैं. यह धरती वैज्ञानिकों की भी है.
पीएम मोदी रविवार को कर्नाटक में रायचुर, जमाखांडी और हुबली में भी जनसभाओं को संबोधित करेंगे. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी इन दिनों कर्नाटक में पार्टी के चुनाव प्रचार को धार देने में लगे हैं.