बॉलीवुड की इस 'मुन्नी' की आज है शादी

इन दिनों मनोरंजन जगत में शादी का सीजन चल रहा है. दीपवीर और निक प्रियंका के बाद कॉमेडियन कपिल शर्मा भी शादी के बंधन में बंध चुके हैं. अब एक और टीवी एक्ट्रेस श्वेता बसु प्रसाद अपने बॉय-फ्रेंड रोहित मित्तल से 13 दिसंबर को शादी कर रही हैं.कल उनकी मेहंदी और सगाई की रस्म हुईं जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
श्वेता बासु प्रसाद की मुलाकात फिल्ममेकर रोहित मित्तल से अनुराग कश्यप ने कराई थी. दोनों ही फिल्म इंडस्ट्री में काम करते हैं.<br />श्वेता ने रोहित के साथ एक शॉर्ट फिल्म में काम किया था. रोहित, अनुराग कश्यप द्वारा निर्देशित फिल्म "रमन राघव 2.0" के लिए सहयोगी निर्देशक के रूप में काम कर चुके हैं.
अपने शादी की रस्मों के दौरान श्वेता काफी खूबसूरत नजर आईं. इस दौरान श्वेता लाल रंग का लहंगा पहना हुआ था और अपने लहंगे से मैच करती हुई जूलरी भी पहन रखी थी. खबरें आ रही हैं कि श्वेता और रोहित की शादी पुणे में होगी. जिसके बाद ये दोनों अपने फिल्म इंडस्ट्री के दोस्तों के लिए मुंबई में एक रिसेप्शन का आयोजन करेंगे.
श्वेता को बाल कलाकार के रूप में 2002 में रिलीज हुई फिल्म 'मकड़ी' के लिए नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुका है. इसके अलावा वो फिल्म 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' में वरुण धवन की भाभी का रोल भी प्ले कर चुकी हैं. श्वेता ने छोटे पर्दे के अलावा बंगाली, तेलुगु, तमिल फिल्मों में काम किया है.
साल 2014 में श्वेता का नाम सेक्स स्कैंडल को लेकर चर्चा में आया था. इस सेक्स स्कैंडल का पर्दाफाश होने के बाद श्वेता को रेस्क्यू होम भी जाना पड़ा था. जिसके लिए उन्हें दो महीने तक रेस्क्यू होम में रहना पड़ा था. हाल ही में श्वेता टीवी के लोकप्रिय शो 'चंद्र नंदिनी' में दिखाई दी थी.