परिणीति ने अक्षय कुमार व अनुराग सिंह को इसके लिए कहा थैंक्स 

परिणीति ने अक्षय कुमार व अनुराग सिंह को इसके लिए कहा थैंक्स 

मुंबई
फिल्म ‘केसरी’ के आखिरी शेड्यूल को खत्म करने के बाद परिणीति चोपड़ा ने अभिनेता अक्षय कुमार के साथ अपने ट्विटर हैंडल पर एक तस्वीर साझा की। 

उन्होंने कहा, ‘‘मैं जब भी युद्ध फिल्म देखती हूं तो मुझे ऐसे बहादुर पुरुषों की प्रेम कहानी देखने को मिलती है जो मुझे आगे बढऩे के लिए प्रेरित करते हैं। मुझे इस महाकाव्य का हिस्सा बनने पर गर्व है। अक्षय और अनुराग सर, मुझे अपने दृष्टिकोण का हिस्सा बनाने के लिए धन्यवाद। आप सभी ने बेहद खूबसूरत फिल्में बनाई है। 21 मार्च 2019 को इसे देखना न भूलें। केसरी।’’

अक्षय कुमार ने भी फिल्म का पहला लुक साझा किया था जिसमें अक्षय पगड़ी पहने एक सिख की भूमिका में नजर आ रहे हैं।