बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार कोरोना संक्रमित

बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार कोरोना संक्रमित

मुंबई
 मशहूर बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार कोरोना संक्रमित हो गए हैं, उन्होंने ट्वीट करके ये जानकारी दी है। उन्होंने खुद को होम क्वारंटीन कर लिया है। उन्होंने ट्वीट किया है कि 'आज सुबह मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, मैं होम क्वारंटीन हूं और सभी मेडिकल निर्देशों का पालन कर रहा हूं। जल्द ही एक्शन में वापस आऊंगा, मेरे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से अपील है कि वो भी अपना कोरोना टेस्ट करवा लें।' बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार कोरोना संक्रमित आपको बता दें कि हाल ही में कई फिल्म सितारे कोरोना की चपेट में आए हैं। अभिनेता आमिर खान, अभिनेता रणबीर कपूर, अभिनेत्री आलिया भट्ट, अभिनेता कार्तिक और मशहूर संगीतकार बप्पी लाहिड़ी भी इन दिनों कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। कोरोना का कहर जारी, प्रशासन की बढ़ी चिंता रविवार को स्वास्थ्यमंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटों में देश में 93,249 नए कोरोना के केस सामने आए हैं , जो कि अक्टूबर 2020 के बाद से आए अब तक के सबसे अधिक आंकड़े हैं। तो वहीं बीते 24 घंटों में कोरोना से 513 लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1,24,85,509 हो गई और कुल मौतों का आंकड़ा 1,64,623 पहुंच गया है।

 देश में एक्टिव केस 6,91,597 हैं, जबकि1,16,29,289लोग अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं, जबकि देश में अब तक 7,59,79,651 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लग चुकी है। मुंबई की हालत काफी खराब आपको बता दें कि देश में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है। प्रदेश की राजधानी मुंबई में संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। शनिवार को यहां पिछले 24 घंटे में 9 हजार से अधिक नए मरीज मिले जबकि इस दौरान 27 लोगों की मौत हो गई। बता दें कि कोरोना वायरस प्रसार पर काबू पाने के लिए अब महाराष्ट्र सरकार लॉकडाउन जैसे सख्त फैसले पर विचार कर रही है।