ब्रेथवेट ने की बांग्लादेश के अंपायारों की आलोचना 

ब्रेथवेट ने की बांग्लादेश के अंपायारों की आलोचना 

ढाका
वेस्टइंडीज की टी20 टीम के कप्तान कार्लोस ब्रेथवेट ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में अंपायर के गलत फैसले की आलोचना की। शनिवार को खेले गये इस मैच को वेस्टइंडीज ने 50 रन से जीतकर श्रृंखला 2-1 से अपने नाम की। ब्रेथवेट ने कहा कि वह अंपायर पर ‘जालसाजी’ करने का आरोप नहीं लगा रहे है लेकिन टूर्नामेंट के दौरान कई फैसले वेस्टइंडीज के खिलाफ रहे। शनिवार को मैच के चौथे ओवर में तेज गेंदबाज ओशाने थामस की गेंद पर लिट्टन दास ने शिमरोन हेटमायर को कैच दे दिया था लेकिन बांग्लादेश के अंपायर तनवीर अहमद ने गेंद को पहले ही नोबाल करार दे दिया। टेलीविजन रीप्ले में सहीं गेंद दिखने के बाद ब्रेथवेट ने रिव्यू की मांग की और मैच रेफरी से बात करने के लिए बाउंड्री की तरफ गये जिससे खेल को लगभग 10 मिनट तक रोकना पड़ा। 

मैच अधिकारियों को अंपायर के फैसले को बरकरार रखना पड़ा क्योंकि नियमों के मुताबिक मैदानी अंपायर के नोबाल के फैसले को बदला नहीं जा सकता। वेस्टइंडीज ने 190 रन बनाने के बाद बांग्लादेश की पारी को 17 ओवर में 140 रन पर समेट दिया। कीमो पाल ने 15 रन देकर पांच विकेट लिये। ब्रेथवेट ने कहा कि नियम यह है कि अगर अंपायर ने नोबाल दिया तो इसे बदला नहीं जा सकता लेकिन अगर अंपायर ने नोबाल नहीं दिया तो वीडियो देखकर उसे बदला जा सकता है। हर किसी ने देखा कि वह नोबाल नहीं थी। ब्रेथवेट ने गुरूवार को भी बांग्लादेश से दूसरा टी20 मैच को गंवाने के बाद मैच रेफरी से मिलकर खराब अंपायंिरग की शिकायत की थी। इस मैच में इसी अंपायर ने ब्रेथवेट की गेंद को वाइड करार दिया था जबकि गेंद शाकिब उल हसन के बल्ले को छूकर गयी थी और विकेटकीपर शाइ होप ने कैच लिया था। शाकिब उस समय 20 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे और फिर उन्होंने 26 गेंद में 42 रन की पारी खेली।