भारत एशियाई जूनियर स्क्वैश के सेमीफाइनल में

चेन्नई
भारत ने थाईलैड के पटाया में खेली जा रही एशियाई जूनियर स्क्वैश चैंपियनशिप में शुक्रवार को पुरुष और महिला वर्ग के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। सेमीफाइनल में भारत की महिला एवं पुरुष टीमों का मुकाबला शनिवार को मलेशिया से होगा। ग्रुप के आखिरी मैच में भारतीय पुरुषों की टीम ने कोरिया को 3-0 से मात देकर ग्रुप ए में पाकिस्तान के बाद दूसरे स्थान पर रही जबकि महिला टीम हांगकांग से अपने आखिरी ग्रुप मैच में 0-3 से हार गयी और अपने पूल बी में दूसरे स्थान पर रही। भारतीय पुरुष टीम की तरफ से उत्कर्ष बहेती, यश फड़ते और तुषार सहानी ने अपने-अपने मैच जीते तो वहीं महिला वर्ग की तरफ से सान्या वत्स,योशना सिंह और अमीरा सिंह अपने-अपने मैच गंवा बैठीं।