श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का समापन, कृष्ण और सुदामा की मित्रता का विस्तार से किया वर्णन
भोपाल। भवानी धाम फेस टू में चल रही श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ की कथा का सोमवार को समापन हुआ सप्तम दिवस की कथा में कथा का वाचन करते हुए सवाई माधोपुर से पधारे आचार्य पंडित कैलाश चंद्र तहरिया ने सुदामा चरित्र एवं भागवत कथा का सार सुनाया आचार्य जी ने भाव विभोर कर देने वाली कृष्ण और सुदामा की मित्रता का विस्तार से वर्णन किया।
इस अवसर पर,, दूर नगरी ,, वा ह वा ह रे मौज फकीरा दी,, इत्यादि भजन भी सुनाएं। मथुरा वृंदावन गोवर्धन परिक्रमा मार्ग पर निर्माणाशीन आश्रम के लिए भक्तों ने खुलेहाथों से दान किया। श्रीमती शोभा दुबे और केसी दुबे दंपत्ति ने भी आश्रम के लिए 11 हजार रूपए का दान किया। श्रीमद् भागवत कथा का सार सुनाया कथा के अंत में आरती एवं प्रसाद वितरण किया गया।
इस अवसर पर मुख्य यजमान मोहन सिंह सरसिया श्याम सिंह बघेल श्याम सिंह कच्छावा गोकुल प्रसाद कुशवाहा के बी मेवाडे खरे श्री कमल गुप्ता शोभा दुबे, वरिष्ठ पत्रकार केसी दुबे, जीडी वर्मा कटारे जी समेत भवानी धाम फेस टू के सैकड़ों श्रोता उपस्थित थे कथा के अंत में भागवत सेवा समिति एवं कथावाचक श्री कैलाश चंद्र तहरिया ने मिलकर भवानी शंकर महादेव मंदिर के पास ही पार्क में वृक्षारोपण किया सभी कॉलोनी वासियों ने वृक्षों को पाल-पोस कर बड़ा करने का संकल्प लिया।