‘भारत’ के बाद दिशा पटानी के हाथ लगी ये बड़ी फिल्म, इस अभिनेता के साथ आएंगी नजर
मुंबई
दिशा पटानी लगातार सुर्खियों में ही बनी रहती हैं. इसी साल उनकी अगली फिल्म ‘भारत’ रिलीज होने वाली हैं. इस फिल्म में वो सलमा खान के साथ स्क्रीन शेयर करती हुई नजर आएंगी. ऐसा पहली बार हो रहा है जब दिशा, सलमान के साथ स्क्रीन पर नजर आएंगी. बीते दिनों ये बी खबर आई थी कि उन्हें सलमान खान के साथ अगली फिल्म ‘किक 2’ में भी नजर आ सकती हैं. लेकिन एक और खबर दिशा से जुड़ी हुई सामने आ रही है.
दिशा पटानी वैसे तो अपनी तस्वीरों के चलते ज्यादा ही सुर्खियों में रहती हैं. ये साल उनके करियर के लिए काफी अच्छा रहने वाला है. दरअसल, ऐसा सुनने में आ रहा है कि दिशा जल्द ही मोहित सूरी के निर्देशन में बनने वाली रोमांटिक फिल्म में नजर आ सकती हैं. और दिलचस्प बात तो ये है कि इस फिल्म में वो आदित्य रॉय कपूर के अपोजिट नजर आने वाली हैं.
बीते दिनों ये सुनने में आ रहा था कि इस फिल्म का ऑफर कृति सैनन को मिला था. मुंबई मिरर की रिपोर्ट की मानें तो इस फिल्म को लव रंजन और जे शेवाकरामी मिलकर प्रोड्यूस करने वाले हैं. इस फिल्म को गोवा में शूट किया जाना है और फिल्म की कहानी भी गोवा के इर्द-गिर्द ही घूमने वाली है. फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने पोर्टल को ये जानकारी दी है कि मुंबई में फिल्म का एक सेटअप तैयार किया गया है और कुछ ही महीनों में फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो जाएगी.