PBL 4: PV सिंधु का शानदार परफॉर्मेंस, मारिन को दी शिकस्त

PBL 4: PV सिंधु का शानदार परफॉर्मेंस, मारिन को दी शिकस्त

                 
प्रीमियर बैडमिंटन लीग सीजन- 4 में शनिवार को एक बेहद रोमांचक मुकाबला हुआ. इस मुकाबले में दुनिया की दो जाना मानी शटलर आमने सामने थीं. मुकाबला था पीवी सिंधु और उनकी ही तरह तेज तर्रार खिलाड़ी और ओलंपिक पदक विजेता कैरोलिना मारिन के बीच. एक रोमांचक मुकाबले में पीवी सिंधु ने कैरोलिना मारिन को 11-15, 15-8, 15-13 से हरा दिया. सिंधु इस टूर्नामेंट में हैदराबाद हंटर्स की ओर से खेल रही हैं. जबकि स्पेनिश शटलर कैरोलिना पुणे-7 एसेस की ओर से खेल रही हैं.

बता दें कि पुणे एसेस की कैरोलिना मारिन पिछले संस्करण में एक बार भी शिकस्त नहीं हारी थी. इस मैच में सिंधु और मारिन 14वीं बार एक दूसरे के बैडमिंटन कोर्ट पर थी. इस जीत के साथ ही अपनी प्रतिद्वंदी और दोस्त मारिन के खिलाफ जीत और हार का रिकॉर्ड 7-7 कर लिया. इसी साल दोनों के बीच अगस्त में वर्ल्ड चैम्पियनशिप में भी टक्कर हुई थी. लेकिन तब मारिन ने पीवी सिंधु को शिकस्त दी थी.

शनिवार की टक्कर में पहले तो मारिन ही सिंधु पर भारी पड़ीं. मारिन ने पहले गेम में तेजी से बढ़त कायम की. एक समय सिंधु ने 3-3 से गेम की बराबरी भी कर ली, लेकिन मारिन लगातार चार प्वाइंट लेकर उनसे आगे निकल गई. इस समय तक स्कोर 10-7 हो गया था. इसके बाद मारिन आगे बढती गईं और 15-11 से पहला गेम अपने नाम कर लिया.

दूसरे गेम में सिंधु ने गजब की तेजी दिखाई. इस बार उनका गेम बदला हुआ था. उन्होंने शुरुआत में लगातार चार अंक बनाए जबकि मारिन अपना खाता भी खोल नहीं पाई. गेम में सिंधु लगातार आगे बढ़ती रहीं और उन्होंने 15-8 से सेट अपने नाम कर लिया. तीसरे और आखिरी गेम में कड़ा मुकाबला हुआ. लेकिन इस बार सिंधु पूरी तैयारी और मजबूती से कोर्ट पर जमी रहीं, उन्होंने मारिन पर दबाव कायम रखा और 15-13 से मैच अपने नाम किया.