भारत-नेपाल सीमा पर पौने चार करोड़ रुपये की ब्राउन शुगर के साथ दो गिरफ्तार

भारत-नेपाल सीमा पर पौने चार करोड़ रुपये की ब्राउन शुगर के साथ दो गिरफ्तार

ठाकुरगंज(किशनगंज) 
भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 41वीं बटालियन के जवानों ने शनिवार की देर संध्या गुप्त सूचना के आधार पर खोरीवारी बस स्टैंड के पास से दो पैकेट (750) ग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। 

गिरफ्तार युवकों में सौरव कुमार शर्मा और मोहम्मद संजुर अली शामिल हैं। पकड़े गये ब्राउन शुगर की कीमत लगभग पौने चार करोड़ रुपये आंकी गई है। यह कार्रवाई गलगलिया से सटे पश्चिम बंगाल के खोड़ी वारी थाना क्षेत्र के कादोमनीजोत पर तैनात एसएसबी 41 वीं बटालियन की टीम ने की। 

मिली जानकारी के अनुसार एसएसबी 41 वीं बटालियन रानीडांगा के खुफिया सूत्रों के आधार पर कादोमनीजोत कैम्प के जवानों ने खोरीवारी बस स्टैंड के पास दो युवकों को रोककर तलाशी ली। तलाशी के क्रम में उसके पास से दो पैकेट ब्राउन शुगर व तीन मोबाइल फोन बरामद किया गया। 

दोनों युवक ग्राम-धरमगंज, जिला- किशनगंज (बिहार) का निवासी है। दोनों युवक के पास ब्राउन शुगर कैसे आया और किसे डिलीवरी देनी थी। इसकी जांच हो रही है। इन्हें आगे की कार्रवाई के लिए खोड़ीवारी थाना भेज दिया गया।