राजकीय सम्मान के साथ होगा रामचंद्र पासवान का अंतिम संस्कार
पटना
केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के छोटे भाई व समस्तीपुर के लोक जनशक्ति पार्टी के सांसद रामचंद्र पासवान का रविवार को दिल्ली में निधन हो गया. आज उनका अंतिम संस्कार पटना के दीघा घाट पर किया जाएगा. हालांकि यह भी जानकारी आ रही है कि उनके पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव भी ले जाया जा सकता है.
बता दें कि रविवार को ही सीएम नीतीश कुमार ने दिवंगत रामचंद्र पासवान का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ करने की घोषणा की है. बताया जा रहा है कि उनके अंतिम संस्कार के वक्त केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान, सांसद पशुपति कुमार पारस और चिराग़ पासवान समेत परिवार के दूसरे सदस्य भी साथ रहेंगे.
जानकारी के अनुसार पार्थिव शरीप पटना लाए जाने के बाद दिन के 11 से तीन बजे पार्थिव शरीर को लोजपा के प्रदेश कार्यालय में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा. वहां से तीन बजे दीघाघाट के लिए शवयात्र निकलेगी.
बता दें कि रामचंद्र पासवान का रविवार को नई दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में निधन हो गया था. वे 57 वर्ष के थे. 11 जुलाई को दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में दाखिल कराया गया था. रविवार दोपहर एक बजकर 24 मिनट में डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.