भारतीय स्टेट बैंक ब्रांच मैनेजर बुधवार से लापता, छतरपुर से अगवा बच्चा लौटा

भारतीय स्टेट बैंक ब्रांच मैनेजर बुधवार से लापता, छतरपुर से अगवा बच्चा लौटा


शहडोल/छतरपुर। शहडोल जिले के ब्यौहारी में भारतीय स्टेट बैंक में ब्रांच मैनेजर के पद पर पदस्थ कमलेश कुमार तिवारी बुधवार से लापता हैं। उनके अपहरण की आशंका है। दूसरी ओर, छतरपुर में छह साल के मासूम का अपहरण कर एक करोड़ की फिरौती मांगे जाने के मामले में ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने बच्चे को बरामद कर लिया है। ब्यौहारी में पदस्थ मैनेजर तिवारी के भतीजे मानस ने बताया कि उनके चाचा कल बैंक से निकले और उनका मोबाइल उसके बाद रिसीव नहीं हुआ। बाद में पता करने पर मोबाइल ब्यौहारी रीवा रोड पर ढाई किमी दूरी पर पाया गया है। इसके बाद उनकी कोई लोकेशन नहीं मिली है। बैंककर्मियों के अनुसार तीन दिन पहले ब्रांच में एक व्यक्ति बिना मास्क के पहुंचा था जिस पर बगैर मास्क के कोई काम नहीं होने की हिदायत ब्रांच मैनेजर ने दी थी। इसको लेकर कहा सुनी भी हुई थी। दूसरी ओर, छतरपुर में हुए अपहरण के मामले में बताया गया कि भास्कर तिवारी के बच्चे अभिन्न तिवारी का अपहरण कर तीन आरोपियों ने एक करोड़ रुपए की फिरौती मांगी थी। सरपंच पुत्र माधव मिश्रा ने ग्रामीणों के साथ खोंप तालाब के पास पड़ी किश्ती में इन्हें छिपे हुए पकड़ा है। आरोपी निवाड़ के बताए जा रहे हैं। एक आरोपी को लोगों ने खोंप गांव में बांधकर रखा। इसकी सूचना के बाद आईजी अनिल शर्मा रात ढाई बजे छतरपुर पहुंचे और बच्चे को कब्जे से छुड़ाया।