कुख्यात गैंगस्टर के एनकाउंटर को परिवार ने बताया फर्जी, कलेक्टर से की जांच की मांग

कुख्यात गैंगस्टर के एनकाउंटर को परिवार ने बताया फर्जी, कलेक्टर से की जांच की मांग

जबलपुर
कुख्यात गैंगस्टर विजय यादव और उसके साथी समीर खान के हुए एनकाउंटर पर अब कई तरह के सवाल उठने लगे हैं। सोमवार को नरसिंहपुर में विजय यादव के परिजनों ने चीख- चीख कर नरसिंहपुर पुलिस पर फर्जी एनकाउंटर करने का जहां आरोप लगाया था वहीं आज यादव समाज के लोगों ने कलेक्टर भरत यादव से मुलाकात कर एनकाउंटर को फर्जी बताया और न्यायायिक जांच की मांग की है।

परिजनों का आरोप है कि विजय यादव और समीर खान का पुलिस ने फर्जी एनकाउंटर किया है।परिजनों ने एएसपी राजेश तिवारी पर आरोप लगाए हैं कि उन्होंने सुनियोजित तरीके से पहले तो सरेंडर करवाने के लिए विजय और समीर को बुलवाया और फिर दोनों को गोली मारकर इसे एनकाउंटर का रूप दे दिया। विजय यादव की भाभी ने सोमवारो को नरसिंहपुर में मीडिया के सामने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश तिवारी और थाने के स्टाफ पर गंभीर आरोप लगाए थे। आज जबलपुर में भी यादव समाज के लोगों ने एनकाउंटर को लेकर कलेक्टर से न्यायायिक जाँच की मांग की है। इधर विजय यादव और समीर खान के शव जब पोस्टमार्टम हाउस में रखे थे उस समय का वीडियो भी वायरल हुआ है। जिसको देखने के बाद काफी हंगामा हुआ।