मजदूरों से भरी अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटा,10 घायल

बेमेतरा
छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में मालवाहकों से लगातार हो रही दुर्घटनाओं के बाद भी लोग सबक नहीं ले रहे है. गुरूवार को बेमेतरा के ग्राम भैसा के पास मजदूर को लेकर जा रही ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में 10 मजदूर घायल हो गए.
मिली जानकारी के अनुसार मजदूर को लेकर जा रही ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर ग्राम भैसा के पास पलट गई, हादसे में 10 मजदूर घायल हो गए. घायल 4 लोगों की हालत गंभीर है. इन्हे बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर कर दिया गया है. बाकी घायलों का इलाज बेमेतरा जिला अस्पताल में ही चल रहा है. सभी मजदूर ट्रैक्टर में सवार होकर पास के ही फार्म हाउस में काम करने जा रहे थे. तभी ग्राम भैसा के पास बाइक को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गई.