मत छेड़ना कोहली को, डु प्लेसिस ने ऑस्ट्रेलिया को चेताया

मत छेड़ना कोहली को, डु प्लेसिस ने ऑस्ट्रेलिया को चेताया

मेलबर्न 
साउथ अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने भारत के खिलाफ सीरीज से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया को अहम सलाह दी है। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम से कहा कि अगर वह विराट कोहली से टकराने से बचना चाहते हैं तो अच्छा होगा कि उनके सामने चुप ही रहें। इससे ऑस्ट्रेलियाई टीम को काफी फायदा होगा। यही नहीं, उन्होंने इस बात की पुष्टि के लिए खुद अपनी टीम का उदाहरण भी दिया। 

डु प्लेसिस ने कहा कि उनकी टीम ने इस साल की शुरुआत में खेली गई सीरीज में कोहली का सामना चुपचाप ही किया था। उन्होंने कहा,‘अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें टकराव पसंद है। विराट कोहली भी उनमें से एक हैं।’ दक्षिण अफ्रीका ने उस सीरीज में भारत को 2-1 से हराया था लेकिन कोहली ने तीन टेस्ट में 47.66 की औसत से 286 रन बनाए थे। 

डु प्लेसिस ने कहा,‘हर टीम में ऐसे एक दो खिलाड़ी हैं जिनके बारे में हम उनके खिलाफ खेलने से पहले बात करते हैं। हमारी रणनीति उनके सामने खामोश रहने की ही होती है।’ उन्होंने कहा,‘कोहली शानदार खिलाड़ी हैं। हम उनके सामने चुप रहे, लेकिन उन्होंने फिर भी रन बनाए, लेकिन बहुत ज्यादा नहीं।’बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत 3 टी20, 4 टेस्ट और 3 वनडे मैच खेलेगा। इसका पहला मैच 21 नवंबर को खेला जाएगा।