मतदाता सूची पुनरीक्षण : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी करेंगे 'आम जनता से सीधा संवाद'

रायपुर
छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुब्रत साहू कल 17 जनवरी को फेसबुक और ट्वीटर के जरिए लोगों से सीधा संवाद करेंगे। वे दोनों सोशियल मीडिया मंचों पर कल दोपहर 12 बजे से एक बजे तक लाइव रहेंगे। श्री साहू इस दौरान प्रदेश में चल रहे मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के बारे में आम जनता को जानकारी देंगे और इससे जुड़े सवालों के जवाब भी देंगे। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के फेसबुक पेज @CEO Chhattisgarh एवं ट्वीटर हैंडल @CEOChhattisgarh पर जाकर इच्छुक व्यक्ति मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुब्रत साहू से निर्वाचक नामावली में नाम जुड़वाने एवं उसमें संशोधन संबंधी सवाल पूछ सकते हैं।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी
— CEO Chhattisgarh (@CEOChhattisgarh) January 16, 2019
Facebook & Twitter LIVE के जरिये
करेंगे
'मतदाताओं से सीधा संवाद'
गुरुवार, 17 January 2019
समय: दोपहर 12 से 1 बजे
स्थान : Facebook - https://t.co/RIGfJGT8Cg
Twitter - @CEOChhattisgarh#ChhattisgarhVotes@SpokespersonECI pic.twitter.com/IyVVHLNleb
उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रदेश में फोटोयुक्त मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य प्रगति पर है। इसके तहत विगत 26 दिसम्बर 2018 को विस्तृत मतदाता सूची का प्रकाशन किया जा चुका है। प्रकाशित मतदाता सूची के संबंध में दावा या आपत्ति 25 जनवरी 2019 तक प्रस्तुत की जा सकती है। प्राप्त दावों एवं आपत्तियों का निराकरण 11 फरवरी 2019 के पहले किया जाएगा। इसके बाद 18 फरवरी से पहले डॉटाबेस को अपडेट एवं पूरक मतदाता सूची तैयार की जाएगी। संशोधन एवं नए नाम जोड़ने के बाद 22 फरवरी को अंतिम रूप से पुनरीक्षित मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा।