सुकमा में फिर आईईडी ब्लास्ट, गंभीर रूप से घायल हुआ DRG जवान
सुकमा
छत्तीसगढ़ के नक्सल इलाके में चुनाव के बाद भी नक्सली लगातार सुरक्षा बलों को निशाना बना रहे हैं। सुकमा जिले में आईईडी ब्लास्ट की एक और घटना हुई है जिसमें डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी) का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया है। घटना के बाद इलाके में सर्चिंग अभियान तेज कर दिया गया है। घायल जवान का नाम माड़वी सुक्का बताया गया है।
मंगलवार की सुबह बुरकापाल इलाके में डीआरजी की टीम सर्चिंग पर निकली थी। इसी दौरान यह हादसा हुआ। जिले के एसपी अभिषेक मीणा ने घटना की पुष्टी करते हुए बताया कि मंगलवार की सुबह जवान सर्चिंग पर निकले थे, इसी दौरान रास्ते में नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी पर जवान का पैर पड़ गया और ब्लास्ट हो गया। जवान की हालत चिंताजनक बनी हुई है और उसे तत्काल उपचार के लिए हेलीकॉप्टर से रायपुर भेजा गया है।