मध्यप्रदेश: जनसुनवाई में नरमुंड लेकर पहुंचा एक व्यक्ति

मध्यप्रदेश: जनसुनवाई में नरमुंड लेकर पहुंचा एक व्यक्ति

इंदौर
मध्यप्रदेश के इंदौर में आज कलेक्टर की जनसुनवाई के दौरान उस समय अजीबोगरीब स्थिति बन गई जब एक शिकायतकर्ता नरमुंड लेकर वहां पहुंचा। इस व्यक्ति ने कथित तौर पर शिकायत में शमशान में भू-माफयों द्वारा कब्जा करने का आरोप लगाया है। जनसुनवाई के दौरान उसने कलेक्टर लोकेश जाटव को शिकायती पत्र सौंपते हुये कहा कि कुछ भू-माफिया शमशान के एक हिस्से में अवैध कब्जा करने के उद्देश्य से खुदाई कर रहे हैे। इसकी वजह से जमीन में दफन कंकाल बाहर निकल रहे है। उसके नरमुंड लेकर जनसुनवाई में पहुंचने से मौके पर उपस्थित लोग आश्चर्यचकित हो गये। उसने जनसुनवाई से बाहर निकालने के बाद भी भू-माफियाओं पर कई आरोप लगायें हैं। इस संबंध में पूछे जाने पर जाटव ने कहा कि शमशान पर अवैध कब्जे की एक शिकायत प्राप्त हुई है। इस शिकायत पर जांच के आदेश दे दिये हैं।