पाबंदी के बावजूद नर्मदा किनारे चाय और पान की दुकान में बेची जा रही है शराब

पाबंदी के बावजूद नर्मदा किनारे चाय और पान की दुकान में बेची जा रही है शराब

मंडला 
एक कहावत है तू डाल-डाल, मैं पात-पात. मंडला में शराब तस्कर भी कुछ इसी तर्ज पर काम कर रहे हैं. तीन तरफ से नर्मदा नदी से घिरे मंडला जिला मुख्यालय से पांच किलोमीटर तक शराब बेचने पर पाबंदी है, लेकिन इसके बावजूद जिले में सैंकड़ों जगह खुलेआम शराब बिक्री चालू है.

आबकारी अधिकारी दावा कर रहे हैं कि जिले में एक भी शराब का बार नहीं है और वो सत्य भी हैं, लेकिन जिले भर में कई ऐसी जगह हैं, जहां ग्राहक को बार से भी ज्यादा सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही है और खुले आम शराब परोसी जा रही है. आलम यह है कि आपको देशी-विदेशी शराब अंडा, चाय और किराणा की दुकानों पर आसानी से मिल रही है. शराबी खुले आम जाम छलकाते हुए कहीं भी नजर आ सकते हैं, लेकिन शासन-प्रशासन इससे अनजान बना हुआ है.

चाय की दुकानों पर बिक रही शराब को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले मंडला में शराब की 6 दुकानें संचालित थी, लेकिन तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के शासनकाल में सभी दुकानों को बंद कर दिया गया था. अब इन दुकानों के बंद होने के बाद अवैध शराब तस्करों ने यहां पांव जमा लिए हैं.

मामले में जिला आबकारी अधिकारी आरएन व्यास का कहना है कि मंडला जिले में नदी से पांच किलोमीटर तक शराब बेचना बंद है. उन्होंने कहा कि जिले में एक भी बार नहीं है और कहीं पर अवैध शराब की सूचना मिलती है तो विभाग की फिल्ड टीम त्वरित कार्रवाई करता है. व्यास ने बताया कि दिसंबर 2018 में जिले में करीब 126 शराब बेचने और इससे संबंधित मामले दर्ज किए गए हैं, वहीं दुकानों की निरिक्षण किया जाता है और करीब 40 से 50 मामले भी दर्ज किए गए हैं.