मरहूम प्रत्यूषा बनर्जी के बॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह ने की शादी, शेयर की तस्वीर
टीवी के पॉप्युलर सीरियल 'बालिका वधू' में आनंदी की भूमिका निभाने के बाद फेमस हुईं मरहूम ऐक्ट्रेस प्रत्यूषा बनर्जी के बॉयफ्रेंड रहे राहुल राज सिंह ने शादी कर ली है। कुछ दिन पहले ही राहुल अपनी मी टू स्टोरी शेयर कर सुर्खियों में आए थे। उन पर प्रत्यूषा को सूइसाइड करने के लिए प्रोत्साहित करने का भी आरोप लगा था। इस समय राहुल जमानत पर जेल से बाहर हैं।
खबर है कि राहुल ने अपनी गर्लफ्रेंड सलोनी शर्मा से शादी की है। उन्होंने अपनी शादी के बाद की तस्वीर इंस्टाग्राम पर भी शेयर की है। तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, 'आज एक शुभ मौका है, हमने एक दूसरे से शादी कर जिंदगीभर प्यार निभाने और साथ रहने का वादा किया है। कृपया हमें आपना प्यार और आशीर्वाद दें।'
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राहुल और सलोनी ने 15 नवंबर को कोर्ट रजिस्ट्रेशन के जरिए शादी की है। इस मौके पर इनके परिवार के सदस्य और नजदीकी लोग मौजूद थे। बता दें कि 2 साल पहले प्रत्यूषा बनर्जी ने आत्महत्या कर ली थी और उस समय वह राहुल के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में थीं। इसके बाद प्रत्यूषा के पैरंट्स ने राहुल पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कराया था।