फोटो में ऐसे साथ नजर आई जेना देवान और स्टीव केजी की जोड़ी!

फोटो में ऐसे साथ नजर आई जेना देवान और स्टीव केजी की जोड़ी!

लॉस एंजेलिस
अभिनेत्री जेना देवान ने अपने नए प्रेमी और अभिनेता स्टीव केजी को पाम स्प्रिंग्स में सरेआम ‘किस’ किया। इस वर्ष की शुरुआत में उनका पति और अभिनेता चेनिंग टैटम से अलगाव हो गया था, दोनों नौ वर्ष साथ रहे।

वेबसाइट ‘पीपल डॉट कॉम’ के मुताबिक, तस्वीर में दोनों एक-दूसरे को बाहों में लिए ‘किस’ करते नजर आ रहे हैं।

देवान (37) ने जहां नीले रंग की जींस और काले रंग का टॉप पहना है, वहीं केजी (43) लाइट डेनिम शर्ट और प्लैक पैंट में नजर आ रहे हैं। उनके फुटवियर भी साफ नजर आ रहे हैं।

अभिनेत्री ने हिल्स में हैं और केजी ने लोफर्स पहने हुए हैं।