मरीज ने की डॉक्टर की पत्नी की हत्या, बेटा गम्भीर रूप से घायल

इंदौर
कहते है डॉक्टर और मरीज का रिश्ता भगवान और भक्त जैसा ही है लेकिन इंदौर हत्या का एक ऐसा मामला सामने आया जिसने डॉक्टर और मरीज के रिश्ते को कलंकित कर दिया है। गुरुवार को शहर के तुकोगंज थाना क्षेत्र में एक युवक ने डॉक्टर की पत्नि और बेटे पर चाकू से हमला बोल दिया जिसके बाद डॉक्टर की पत्नि की मौत हो गई वही बेटे को गम्भीर हालत में इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है।
बताया जा रहा है कि तुकोगंज थाना क्षेत्र में डॉ. रामकृष्ण वर्मा का क्लिनिक है और आज सुबह रकीफ नामक युवक आय और उसने डॉक्टर की पत्नि 50 वर्षीय लता वर्मा पर चाकू से हमला बोल दिया जिससे उनकी मौत हो गई वही उनके बेटे अभिषेक वर्मा को भी घायल कर दिया। फिलहाल, अभिषेक का इलाज शहर के शेल्बी हॉस्पिटल में जारी है । प्रारम्भिक पड़ताल में पुलिस को पता चला है कि रफीक अक्सर इलाज के डॉक्टर रामकृष्ण वर्मा के पास आता था उसने हत्या क्यों कि इसकी वजह का पता नही चल पाया है। फिलहाल, पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है।