महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मतदाता जागरूकता हेतु विभिन्न गतिविधियों का आयोजन 

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मतदाता जागरूकता हेतु विभिन्न गतिविधियों का आयोजन 

शाजापुर
लोकसभा निर्वाचन-2019 के अंतर्गत मतदाताओं मे मतदान के प्रति जागृति लाने हेतु महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित की जा रही है। गतिविधियों हेतु ऐसे मतदान केन्द्रों का चयन किया गया है जहां विगत लोकसभा व विधानसभा निर्वाचन मे मतदान का प्रतिशत कम रहा था। 

गतिविधियों के अंतर्गत पोलायकलां में कलश यात्रा निकाल कर ग्रामवासियों में मतदान के प्रति जागृति लाने हेतु कार्यक्रम किया गया। कलश यात्रा में महिलाओं द्वारा सिर पर कलश लिया गया एवं पुरूष मतदाताओं द्वारा मतदान के समर्थन मे बैनर-स्लोगन संबंधी तखतियां हाथ मे ली गई। ग्राम दास्ताखेड़ी में महिला मंच का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को मतदान की शपथ दिलाई गई। इसी प्रकार ग्राम कोलवा में मेंहदी प्रतियोगिता आदि आयोजित की गई। ग्राम डुंगलाय मे शपथ व हस्ताक्षर करवाए तथा ग्राम पंचायत खेड़ा में कलश यात्रा के माध्यम से जागरूक किया गया। ग्राम टिमाइची व छापीहेड़ा में रंगोली के माध्यम से मतदान हेतु प्रेरित किया गया।  

जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री सुभाष जैन द्वारा बताया गया कि विभाग द्वारा मतदाता जागरूकता हेतु विभिन्न प्रकार की गतिविधियों एवं स्थान व समय आदि का निर्धारण कर सुनियोजित ढंग से कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।