महिला विश्वकप: भारत क्वार्टरफाइनल में, बेल्जियम खेलेगा क्रॉस ओवर मैच

महिला विश्वकप: भारत क्वार्टरफाइनल में, बेल्जियम खेलेगा क्रॉस ओवर मैच

भुवनेश्वर
मेजबान भारत ने चौथे और अंतिम क्वार्टर में तूफानी प्रदर्शन करते हुए चार गोल ठोककर कनाडा को हॉकी विश्व कप टूर्नामेंट के पूल सी मुकाबले में शनिवार को 5-1 से पीटते हुए क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया जबकि इस पूल में शामिल विश्व की तीसरे नंबर की टीम और ओलम्पिक रजत पदक विजेता बेल्जियम को अब क्रॉस ओवर मैच खेलना होगा। भारत की जबरदस्त जीत से पहले बेल्जियम ने पहले मिनट में गोल खाने के झटके से उबरते हुए धुआंधार प्रदर्शन किया और दक्षिण अफ्रीका को 5-1 से हराया। भारत और बेल्जियम के दो जीत और एक ड्रा के बाद 7-7 अंक रहे लेकिन भारत ने बेहतर गोल औसत के आधार पर सीधे क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली। पूल में शीर्ष पर रहने वाली टीम को सीधे क्वार्टरफाइनल में प्रवेश मिलना है जबकि दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमें क्रॉस ओवर मैच खेलेंगी और जीतने वाली टीम फिर क्वार्टरफाइनल में पहुंचेगी। भारत ने मैच में 12वें मिनट में बढ़त बनायी  लेकिन कनाडा ने 39वें मिनट में बराबरी हासिल कर मेजबानों पर दबाव बना दिया। चौथे क्वार्टर में भारतीय टीम बदली रणनीति के साथ उतरी और उसने दो मिनट में दो गोल दागते हुए कनाडा को हतप्रभ कर दिया। भारत ने इस क्वार्टर में दो गोल और दागे और मैच 5-1 से अपने नाम किया।