मागौद कोतवाली में एक युवक की हिरासत में मौत, एसपी ने की बड़ी कार्रवाई

मागौद कोतवाली में एक युवक की हिरासत में मौत, एसपी ने की बड़ी कार्रवाई

सतना
मध्य प्रदेश के सतना जिले के मागौद कोतवाली में एक युवक की हिरासत में मौत के मामले में एसपी ने बड़ी कार्रवाई की है।सतना पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल ने न्यायिक जांच के बाद आठ पुलिसकर्मियों को निलंबित और प्रभारी थाना नागौद अरुण सोनी को लाइन अटैच कर दिया है।घटनाक्रम के बाद से ही शहर में तनाव का माहौल है।

मिली जानकारी के अनुसार,  नागौद कस्‍बे में रामलला नामदेव नाम के युवक सहित तीन लोगों को नागौद पुलिस ने सट्टा खेलने के आरोप में हिरासत में लिया था। पुलिस थाने में पूछताछ के दौरान रामलला अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा। रामलला की यह हालत देख मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों के हाथ पांव-फूल गए. आनन-फानन वे रामलला को लेकर स्‍थानीय अस्‍पताल पहुंचे और उसे वहीं छोड़कर नदारद हो गए. वहीं, मेडिकल चेकअप के बाद डाक्‍टर्स ने रामलला को मृत घोषित कर दिया।घटना के बाद रामभजन के परिजन पुलिस हिरासत में मारपीट किये जाने का आरोप लगाते हुये दोषी पुलिस कर्मियों के विरूद्ध हत्या का अपराध पंजीबद्ध किये जाने की मांग की थी। इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने एक महिला उप निरीक्षक तथा दो आरक्षकों को निलंबत कर दिया गया है। वहीं, घटना की न्यायिक जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद सतना एसपी ने हिरासत में लेने वाले एक एसआई सहित आठ पुलिस जवानों को प्रथम दृस्था दोषी पाते हुए निलंबित कर दिया। इसके अलावा, टीआई अरुण सोनी को लाइन अटैच कर  दिया गया। सतना एसपी ने माना कि युवक रामलला नामदेव की मौत पुलिस हिरासत में हुई है। उन्‍होंने आश्‍वासन दिया कि न्यायिक जांच के बाद दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

वही जिला कलेक्‍टर ने तीन लाख मुख्यमंत्री सहायता कोष से दिलाने का आश्‍वासन भी दिया है। मृतक का नाम बीपीएल में जोड़ा गया और पेंशन भी स्वीकृत कर दी गई। इन घोषणाओं के बाद, मृतक का पोस्‍ट मार्टम नागौद कोर्ट के जज की मौजूदगी में तीन डाक्‍टर्स की टीम ने किया।इससे पहले घटना के बाद कलेक्टर ने दस हजार रुपए अंतिम संस्कार के लिए और आर्थिक सहायता के तौर पर दो लाख रुपये देने की घोषणा की थी।