शहडोल कलेक्टर अनुभा श्रीवास्तव हटायी गयीं, MP में ताबड़तोड़ तबादलों का दौर जारी

शहडोल कलेक्टर अनुभा श्रीवास्तव हटायी गयीं, MP में ताबड़तोड़ तबादलों का दौर जारी

शहडोल

मध्य प्रदेश में ताबड़तोड़ तबादलों का दौर जारी है. इसी कड़ी में गुरुवार को प्रदेश सरकार ने प्रशासन में फेरबदल करते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के दो अधिकारियों की नई पदस्थापना आदेश जारी किए हैं. कथित व्हाट्स एप्प चैट वायरल होने के कारण चर्चा में आयीं शहडोल कलेक्टक अनुभा श्रीवास्तव का भोपाल ट्रांसफर कर दिया गया है.

उनकी जगह ललित कुमार दाहिमा को शहडोल का कलेक्टर बनाया गया है. इससे पहले वह सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग में उप सचिव के पद पर तैनात थे. अनुभा श्रीवास्तव को मंत्रालय में उप सचिव बनाया गया है.

अनुभा श्रीवास्तव पिछले  दिनों तब चर्चा में आयी थीं जब उनके और एसडीएम के बीच एक कथित व्हाट्स एप चैट वायरल हुआ था. उसमें बीजेपी प्रत्याशी को जिताने की बात कही गयी थी. हालांक बाद में जांच में वो चैट फेक निकली थी.

इससे पहले, बुधवार को भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 17 अधिकारियों के तबादले कर दिए गए है थे.