मारिन से हारीं साइना, मलेशिया मास्टर्स में भारतीय चुनौती समाप्त

कुआलालम्पुर
साइना नेहवाल का मलेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नमेंट में प्रभावशाली अभियान शनिवार को विश्व चैंपियन कैरोलिना मारिन ने रोक दिया। इससे पहले 2017 में यहां खिताब जीतने वाली 28 वर्षीय साइना 40 मिनट तक चले मैच में स्पेन की चौथी वरीयता प्राप्त मारिन से 16-21, 13-21 से हार गईं। इस तरह से सत्र के पहले विश्व टूर सुपर 500 टूर्नामेंट में भारतीय अभियान भी समाप्त हो गया। इस मुकाबले से पहले इन दोनों के बीच का रिकार्ड 5-5 से बराबरी पर था। साइना ने अच्छी शुरुआत की और 5-2 से बढ़त बनायी लेकिन मारिन ने आक्रामक तेवर अपनाए और लगातार सात अंक बनाकर ब्रेक तक 11-9 से बढ़त हासिल कर ली। साइना इसके बाद स्कोर 14-14 से बराबरी किया लेकिन मारिन ने इसके बाद भारतीय खिलाड़ी को कोई मौका नहीं दिया और 20 मिनट में पहला गेम अपने नाम किया।
Was not up to the mark today in the match ... but will try again next week to do well .. congratulations to @carolinamarin for playing so well today ? 16-21 13-21 #malaysiamasterssuper500 #semifinals .. looking forward to indonesia open next week ?.. pic.twitter.com/i33MpMbjqs
— Saina Nehwal (@NSaina) January 19, 2019
मारिन दूसरे गेम में हावी होकर खेली। उन्होंने शुरू में ही 6-1 से बढ़त बनायी और फिर ब्रेक तक वह 11-6 से आगे थी। साइना ने वापसी की कोशिश की लेकिन मारिन ने उन्हें कोई मौका नहीं दिया। इस स्पेनिश खिलाड़ी को आखिर में आठ मैच प्वाइंट मिले। साइना ने एक मैच प्वाइंट बचाया लेकिन मारिन ने अगली बार सीधे रिटर्न पर मैच अपने नाम किया।