AUS vs IND: जब मार्कस हैरिस गिर पड़े मैदान पर, हेल्मट पर लगी थी बुमराह की बाउंसर
नई दिल्ली
मेलबर्न क्रिकेट पिच के व्यवहार से सिर्फ भारतीय बल्लेबाज ही नहीं, मेजबान टीम के बल्लेबाज भी परेशान हैं। भारतीय पारी के दौरान ओपनर हनुमा विहारी के हेल्मेट पर गेंद लगी थी, जबकि मेजबान की पारी की शुरुआत में ही जसप्रीत बुमराह की एक गेंद मार्कस हैरिस के हेल्मेट से जा टकराई थी। इससे हैरिस मैदान पर गिर पड़े थे। दरअसल, हैरिस इस गेंद के बाउंस की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन वह उनकी उम्मीद से अधिक नीची रही और हेल्मेट पर जा लगी। हालांकि, उन्हें किसी तरह की चोट नहीं आई।
इस बारे में पूछे जाने पर मार्कस हैरिस ने तीसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले कहा, 'ओह! मैंने कल टेस्ट पास कर लिया और अच्छी तरह सोया। उम्मीद है कि अब सिर में गेंद नहीं लगेगी। मेरी समझ से तीसरे टेस्ट में वह मेरी तीसरी हेल्मेट है। सब कुछ ठीक है। मैं अच्छा हूं।' बुमराह की गेंदबाजी और पिच के बारे में उन्होंने कहा, 'पिच थोड़ा अलग व्यवहार कर रही है। गेंद उम्मीद से नीचे रह रही है। इसलिए उस गेंद को सही भांप नहीं पाया था।'
साथ ही उन्होंने कहा, 'बुमराह का बोलिंग एक्शन थोड़ा अलग है। वह छोटे रनअप के साथ बोलिंग करते हैं। ऐक्शन की वजह से उन्हें खेलना काफी मुश्किल है। उम्मीद है आज उन्हें अच्छा खेलूंगा।' हालांकि, वह दूसरे दिन की ही तरह बुमराह के आगे असहज नजर आए और 22 रन बनाकर चलते बने। बुमराह ने उन्हें इशांत के हाथों कैच कराया।
हैरिस ने 35 गेंदों का सामना किया और 22 रन की छोटी पारी में 2 चौके लगाए। बता दें कि मार्कस हैरिस दूसरे दिन 5 रन बनाकर नाबाद लौटे थे, जबकि मेजबान टीम का स्कोर 8 रन था। इस दौरान जसप्रीत बुमराह की एक गेंद हैरिस के हेल्मेट पर भी लगी थी, जिसकी वजह से कुछ देर के लिए खेल रुका रहा था।