रात हुई सर्द, पारा 15.4 पर पहुंचा

रात हुई सर्द, पारा 15.4 पर पहुंचा

भोपाल
देर से ही सही सर्दी अपने रंग में आ रही है। बीती रात इस मौसम के सबसे सर्द रही। पारा 15.4 डिग्री रिकार्ड किया गया। आने वाले 36 घंटों में भोपाल में दिन और रात के पारे में और गिरावट का अनुमान है।

लंबे समय से गुलाबी ठंड का इंतजार कर रहे भोपाल के बाशिंदों को बीती रात गुलाबी सर्दी का अहसास हुआ। मौसम केन्द्र के अनुसार कश्मीर में हुई भारी बर्फबारी से यह स्थिति बनी। मौसम विशेषझ पीडी मिश्री के अनुसार हवाएं उत्तर पूर्वी दिशा से बह रही हैं। आने वाले दिनों में ये पूरी तरह उत्तरी हो सकती हैं। तब दो दिन बाद भोपाल के दिन और रात के  पारे में और गिरावट दर्ज होगी। आज सुबह हवा भी खासी सर्द मेहसूस हुई और धूप की तपिश भी आम दिनों से कम रही।

अधिकतम
32.0 डिग्री

न्यूनतम
15.4 डिग्री

आर्द्रता
45 प्रतिशत