मिलावटी दूध कारोबारी डेयरी संचालक गिरफ्तार, एक दिन पहले लगाई थी रासुका

ग्वालियर
जिले की मोहना थाना पुलिस ने मिलावटी दूध कारोबारी बाबा डेयरी संचालक उम्मेद सिंह रावत को गिरफ्तार कर लिया है। जिला दंडाधिकारी ने कल की थी रासुका की कार्रवाई।
जिले में नकली और मिलावटी दूध के कारोबार पर छापा मार कार्रवाई के दौरान बीती 24 एवं 25 जुलाई को SDM के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने मोहना में बाबा डेयरी पर कार्रवाई की थी। ये डेयरी उम्मीद सिंह रावत की है। प्रशासनिक टीम को यहाँ भारी मात्रा में मिलावटी दूध और कैमिकल। रखे मिले थे। प्रशासन ने दूध के सेम्पल लेकर उसे वहीँ नष्ट कर दिया जबकि कैमिकल को जब्त कर लिया। मामले की जब जांच हुई तो मालूम चला कि उम्मीद बहुत लम्बे समय से मिलावटी दूध के कारोबार में लिप्त है। वो कारोबार का स्थान और संस्थान का नाम बदलकर कारोबार करता है। चूँकि जनता भयभीत है इसी कारण पुलिस और प्रशासन से शिकायत भी नहीं करती। जांच के बाद जिला दंडाधिकारी एवं कलेक्टर ने इसे गंभीर अपराध माना और उम्मेद के खिलाफ 2 अगस्त को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई के आदेश दे दिए। श्री चौधरी ने एसपी को कार्रवाई के लिए निर्देश दिया जिसके बाद पुलिस ने आज उम्मेद को गिरफ्तार कर लिया।
मिलावटखोरी के धंधे में लिप्त उम्मेद सिंह रावत के खिलाफ कुल पांच मामले दर्ज हैं जिनमें से तीन प्रकरण खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के पास है और दो मामले मोहना थाने में दर्ज हैं।
मिलावटखोरी पर रासुका के तहत कार्रवाई 10 साल पहले 2009 में तत्कालीन जिला दंडाधिकारी और कलेक्टर आकाश त्रिपाठी ने की थी। श्री त्रिपाठी ने 2 अगस्त 2009 को मिलावटी घी के कारोबारी प्रीतम अग्रवाल, जीतू कुशवाह, ज्ञानेश शर्मा, ब्रजेश दुबे, मनोज अग्रवाल, नरेश निगम और राधेश्याम अग्रवाल पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की थी।