मिशन 2019: पोस्टर में मायावती के बराबर अपनी फोटो नहीं लगा सकेंगे BSP नेता और प्रत्याशी

मिशन 2019: पोस्टर में मायावती के बराबर अपनी फोटो नहीं लगा सकेंगे BSP नेता और प्रत्याशी

लखनऊ
आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी क्रम में बहुजन समाज पार्टी ने चुनाव प्रचार अभियान के लिए गाइड लाइन जारी की है। इसके मुताबिक, पार्टी के किसी नेता अथवा प्रत्याशी को मायावती के बराबर अपनी फोटो लगाने की इजाजत नहीं होगी।

मंगलवार को सभी मंडलों में बैठक कर पार्टी की गाइड लाइन के बारे में जानकारी दी गई। बैठक में नवनियुक्त जोन एवं मंडल इंचार्जों की मौजूदगी में पार्टी कार्यकर्ताओं को बसपा की रीति-नीति, होर्डिंग-बैनर लगाने के तरीकों के बारे में बताया गया।

बैठक में इस पर नाराजगी जताई गई कि नव आगंतुक नेता होर्डिंग में महापुरुषों, बसपा सुप्रीमो के बराबर या उनसे बड़ी अपनी फोटो लगा देते हैं। इसके अलावा 8 से 13 मार्च के बीच जिला स्तरीय बैठकों के कार्यक्रम को भी मंजूरी दी गई।