मुजफ्फरपुर में पुलिस ने 9 कुख्यात लुटेरों को किया गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर में पुलिस ने 9 कुख्यात लुटेरों को किया गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर
बिहार के मुजफ्फरपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. मुजफ्फरपुर पुलिस ने ऑपरेशन अहियापुर चलाकर 9 कुख्यात लूटेरों को गिरफ्तार किया है. जिले के अहियापुर थाने में आपराधिक वारदात काफी बढ़ गई हैं. यह इलाका व्यवसायिक रूप से काफी समृद्ध है और मुजफ्परपुर के साथ-साथ सीतामढी, शिवहर, दरभंगा मधुबनी मोतीहारी एवं बेतिया जैसे कई जिलों का जंक्शन है. इस वजह से अहियापुर इलाके में आपराधियों का आना- जाना और कांड करके भाग निकलना काफी आसान है.

इस वजह से इस इलाके में काफी वारदातें होती हैं. इसे देखते हुए सीटी एसपी नीरज कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन कर दिया गया है. यह टीम लगातार अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए छापेमारी कर रही है. सीटी एसपी नीरज कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी रात में रोड पर लूटपाट करते थे और बाहरी लोगों को अपना निशाना बनाते थे. इनके पास से लूटी हुई पांच बाइक, एक स्कूटी, कई बैग और अन्य सामान बरामद हुए हैं. सीटी एसपी ने कहा कि आगे भी इस तरह का ऑपरेशन जारी रहेगा.

बता दें कि पिछले महीने मुजफ्फरपुर में बेखौफ अपराधियों नें एक ट्रेवेल एजेंसी के संचालक को दिनदहाड़े गोली मार दी थी. इससे ट्रेवेल एजेंसी का संचालक गंभीर रूप से घायल हो गया था. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को पास के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका उलाज चल रहा था. वहीं, इस गोलीबारी की घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच भी शुरू कर दी थी.