‘मोगली...’ में माधुरी-करीना सहित ये पांच स्टार देंगे अपनी आवाज

‘मोगली...’ में माधुरी-करीना सहित ये पांच स्टार देंगे अपनी आवाज

मुंबई
करीना कपूर खान, अभिषेक बच्चन, माधुरी दीक्षित नेने, अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ नेटफ्लिक्स की ‘मोगली : लेजेंड ऑफ द जंगल’ के हिंदी संस्करण के किरदारों को अपनी आवाज देंगे।

नेटफ्लिक्स ने मंगलवार को एक बयान में परियोजना के साथ शामिल भारतीय कलाकारों के नाम की घोषणा की।

अभिषेक बघीरा की आवाज देंगे, करीना पायथन ‘का’ की प्यारी और मधुर आवाज बनेंगी।

अनिल भालू बालू को आवाज देंगे, जबकि माधुरी निशा और जैकी शेर खान को आवाज देंगे।

भारतीय-अमेरिकी बाल कलाकार रोहन चंद मोगली के रूप में नजर आएंगे। मैथ्यू राइज लॉकवुड और फ्रीडा पिंटो मेसुआ की भूमिका निभाते दिखेंगे।

सर्किस द्वारा निर्देशित ‘मोगली : लेजेंड ऑफ द जंगल’ विश्व भर में 7 दिसंबर को दिखाई जाएगी।