शुभांगी ने कहा, आज के समय में, जब अडल्ड कॉमेडी चल रही है...

शुभांगी ने कहा, आज के समय में, जब अडल्ड कॉमेडी चल रही है...

मुंबई
टेलीविजन धारावाहिक ‘भाबी जी घर पर हैं’ में मुख्य भूमिका निभा रहीं अभिनेत्री शुभांगी अत्रे को प्रशंसकों द्वारा दिया गया तमगा बहुत पसंद है और इसके लिए वह खुद को भाग्यशाली मानती हैं।

शुभांगी ने कहा, ‘‘आज के समय में, जब अडल्ड कॉमेडी चल रही है, मुझे अच्छा लगता है कि मैं एक पारिवारिक शो के माध्यम से प्रशंसकों का मनोरंजन कर रही हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘तनावपूर्ण कामकाज के बाद, लोग हमारे हमारे शो का आनंद लेते हैं और साथ में हंसते हैं। हंसी सकारात्मकता से भर देती है और हमें एक तरह का व्यायाम करने में मदद करती है। मैं इसे एक प्रशंसा की तरह मानती हूं, जब वे मुझे तनाव दूर करने वाली कहते हैं। यह मुझे सम्मानित होने जैसा महसूस होता है।’’

कामेडी शैली को 37 वर्षीय अभिनेत्री बहुत मुश्किल मानती हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘कॉमेडी करना बहुत मुश्किल काम है। बतौर कलाकार मैं अपने किरदार का आनंद लेती हूं और दर्शकों की प्रतिक्रिया मुझे बेहतर प्रदर्शन करने में मदद करती है।’’