मोदी का दोबारा सत्ता में लौटना सभी संवैधानिक संस्थानों की ‘समाप्ति की दस्तक’ : येचुरी

मोदी का दोबारा सत्ता में लौटना सभी संवैधानिक संस्थानों की ‘समाप्ति की दस्तक’ : येचुरी

 
कासरगोड

 माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी ने शनिवार को कहा कि नरेन्द्र मोदी का दोबारा सत्ता में लौटना भारत में सभी संवैधानिक संस्थाओं की ‘समाप्ति की दस्तक’ होगी।
 येचुरी यहां उत्तरी क्षेत्र‘केरल समरक्षना यात्रा’शुरू करने के अवसर पर बोल रहे थे। इस यात्रा का नेतृत्व भाकपा के राज्य सचिव कानम राजेंद्रन करेंगे और केन्द्र सरकार की ‘विफलताओं’ को उजागर करेंगे।