यहां निकली असिस्टेंट प्रोफेसर की बंपर जॉब, 31 अगस्त से पहले करें अप्लाई
Jharkhand Assistant Professor Recruitment 2018: झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन ने असिस्टेंट प्रोफेसर की 1118 पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मंगाए हैं. झारखंड पब्लिक कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट jpsc.gov.in पर जाकर आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. ये रिक्रूटमेंट बैकलॉग और रेगुलर पोस्ट के लिए होनी है. असिस्टेंट प्रोफेसर की पोस्ट के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 31 अगस्त से पहले अप्लाई कर लें.
एप्लीकेशन फीस
सामान्य/एससी/एसटी/ओबीसी- 600 रुपए + बैंक चार्ज
सामान्य/एससी/एसटी/ओबीसी(झारखंड)- 150 रुपए + बैंक चार्ज
योग्यता-
आवेदक के पास संबंधित विषय में 55 फीसदी अंकों के साथ मास्टर्स डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा कैंडिडेट को नेशनल एलिजिबिलटी टेस्ट/ झारखंड एलिजिबिलटी टेस्ट पास करना भी जरूरी है.
आयु सीमा-
बैकलॉग पोस्ट- 1 अगस्त 2018 को आवेदक की उम्र 53 साल से 58 साल के बीच होनी चाहिए
रेगुलर पोस्ट- 1 अगस्त 2018 को आवेदक की उम्र 50 साल से 55 साल के बीच होनी चाहिए.
पे स्केल-
अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को हर महीने 15,600 से 39,100 रुपए सैलरी के तौर पर दिए जाएंगे. इसके अलावा उन्हें 6,000 रुपए का ग्रेड पे भी दिया जाएगा.
चयन प्रक्रिया-
सफल उम्मीदवारों का चयन एकेडमिक क्वालिफिकेशन, एक्सपीरियंस और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
ऐसे करें Jharkhand PSC Recruitment 2018 असिस्टेंट पोस्ट के लिए अप्लाई
- सबसे पहले झारखंड पब्लिक कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट jpsc.gov.in पर जाएं.
- होमपेज पर ‘Latest Recruitment/ Opening’ में जाकर ‘Recruitment of Assistant Professor (Backlog) in Universities of Jharkhand Advt.No. 05/2018’ या ‘Recruitment of Assistant Professor (Regular) in Universities of Jharkhand Advt.No. 04/2018’ पर क्लिक करें.
- ‘Payment’ के लिंक पर क्लिक करें. टर्म्स एंड कंडीशन को एक्सेप्ट करके Proceed पर क्लिक करें.
- कैटेगरी सिलेक्ट करें. मांगे गए जरूरी डिटेल्स भरें और ऑनलाइन फीस पे करें.
- कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें और भविष्य के लिए उसका प्रिंट आउट भी ले लें.
बैकलॉग पोस्ट के लिए पेमेंट प्रोसेस की डायरेक्ट लिंक- https://www.onlinesbi.com/prelogin/icollecthome.htm?corpID=552461
बैकलॉग पोस्ट के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरने की डायरेक्ट लिंक- http://www.jpsc.gov.in/data/Backlog_05-2018-2.pdf
रेगुलर पोस्ट के लिए पेमेंट प्रोसेस की डायरेक्ट लिंक- https://www.onlinesbi.com/prelogin/icollecthome.htm?corpID=552461
रेगुलर पोस्ट के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरने की डायरेक्ट लिंक- http://www.jpsc.gov.in/data/regular_04-2018.pdf