यूपी राज्य सरकार कर्मियों को केन्द्रीय कर्मचारियों के समान मिलेगा महंगाई भत्ता
लखनऊ
उत्तर प्रदेश सरकार ने केन्द्रीय कर्मचारियों के समान राज्य कर्मचारियों को एक जुलाई 2018 से बढ़ी हुई दर पर महंगाई भत्ता और 2017—18 के लिए 30 दिन बोनस भुगतान करने का फैसला किया है.
राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने आज कहा, 'राज्य कर्मचारियों और सहायता प्राप्त शिक्षण एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं, शहरी स्थानीय निकायों तथा कार्य प्रभारित कर्मचारियों को एक जुलाई, 2018 से बढ़ी हुई दर पर महंगाई भत्ता स्वीकृत किये जाने का निर्णय लिया गया है.'
उन्होंने कहा कि इस निर्णय से वित्तीय वर्ष 2018-19 में अवशेष आठ माह का कुल व्ययभार 789.62 करोड़ रुपये अनुमानित है. प्रवक्ता ने बताया कि इस निर्णय से प्रदेश के 8.52 लाख राज्य कर्मचारी, 5.50 लाख शिक्षक एवं 1.00 लाख शिक्षणेत्तर कर्मचारी यानी कुल 15.02 लाख कर्मचारी लाभान्वित होंगे.
उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने राज्य कर्मचारियों, राजकीय विभागों के कार्य प्रभारित कर्मचारियों और सहायता प्राप्त शिक्षण एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं व स्थानीय निकायों के कर्मचारियों तथा दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को वर्ष 2017-18 के लिए 30 दिन के बोनस का भुगतान करने के आदेश भी जारी कर दिये हैं. प्रवक्ता ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिये बोनस पर व्यय भाग लगभग 967.63 करोड़ रूपये अनुमानित है.