योगी कैबिनेट में फैजाबाद का नाम बदलने के प्रस्ताव को मिली हरी झंडी
लखनऊ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को मंत्रिमंडल की बैठक लोकभवन में हुई। इस दौरान 9 प्रस्तावों पर मुहर लगी, जिसमें फैजाबाद मंडल का नाम बदलकर अयोध्या मंडल किए जाने का प्रस्ताव शामिल है। बैठक के बाद कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि मंत्रिमंडल ने इलाहाबाद मंडल का नाम प्रयागराज मंडल किए जाने तथा फैजाबाद मंडल का नाम अयोध्या मंडल किए जाने के फैसले पर अपनी मुहर लगा दी। प्रयागराज मंडल में प्रयागराज, कौशांबी, फतेहपुर और प्रतापगढ़ जिले शामिल होंगे, जबकि अयोध्या मंडल में अयोध्या, अंबेडकरनगर, बाराबंकी, सुल्तानपुर और अमेठी जिले शामिल हैं। यह सभी जिले पहले भी इन्हीं मंडलों में शामिल थे।
इन प्रस्तावों पर लगी मुहरः-
-मुख्यमंत्री अध्यापक पुरस्कार योजना से सम्मानित किए जाने के प्रस्ताव पर लगी मुहर
-राजकीय पॉलीटेक्निक लखनऊ की जमीन का कुछ हिस्सा लखनऊ मेट्रो के लिए दिए जाने के प्रस्ताव को मिली मंजूरी
-मक्का खरीद नीति के प्रस्ताव पर लगी मुहर। मक्का का मूल्य 1700 रुपये प्रति कुंतल किया गया है। इसे 20 जनपदों में लागू किया गया है।
-वाराणसी पुल हादसे की जांच रिपोर्ट का प्रस्ताव मंजूर
-काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लिए 130 भवन ओर अधिग्रहित किए जाएंगे। इससे पहले 166 भवनों का अधिग्रहण किया जा चुका है।
-मध्य प्रदेश, गुजरात और राजस्थान की तर्ज पर अब उत्तर प्रदेश में भी नए मेडिकल कॉलेज सोसाइटी मोड में चलेंगे।