POEM सुनाते-सुनाते चक्कर खाकर गिरने से छात्र की मौत
कानपुर
उत्तर प्रदेश के कानपुर में कविता सुनाते-सुनाते चक्कर खाकर गिरने से 10 वर्षीय मासूम की हुई मौत के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ है।
परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। वहीं छात्र अंशुमित की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दावा किया गया है कि किडनी की बीमारी के चलते उसकी मौत हुई है। छात्र की मौत के बाद परिजनों ने किडनी की बीमारी की बात स्वीकार की थी, लेकिन इससे मौत हो जाएगी उन्हें समझ नहीं आ रहा था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
10 वर्षीय अंशुमित कक्षा 5 का छात्र था। मंगलवार को स्कूल में मौखिक परीक्षा हो रही थी। अंशुमित शिक्षक को कविता सुना रहा था। इस दौरान छात्र अचानक जमीन पर गिर गया। छात्र को बेसुध देखकर शिक्षक दंग रह गया। उन्होंने छात्र के परिजनों को जानकारी दी। परिजन बच्चे को हैलट अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।