रणजी मैच: रेलवे के खिलाफ मुंबई की अगुवाई करेंगे श्रेयस अय्यर

मुंबई
श्रेयस अय्यर को एक नवंबर से नयी दिल्ली में रेलवे के खिलाफ होने वाले रणजी मैच के लिये मुंबई का कप्तान नियुक्त किया गया है। तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी को उप कप्तान बनाया गया है। मुंबई क्रिकेट संघ ने गुरुवार को इस मैच के लिये 15 सदस्यीय टीम घोषित की। पृथ्वी साव को चोटिल होने के कारण टीम में नहीं लिया गया है लेकिन एक चयनकर्ता ने कहा कि अगर वह मैच से पहले फिटनेस टेस्ट पास कर लेते हैं तो उन्हें टीम में शामिल किया जा सकता है।
टीम इस प्रकार है : श्रेयस अय्यर (कप्तान), धवल कुलकर्णी (उप-कप्तान), सिद्धेश लाड, जय बिस्टा, सूर्य कुमार यादव, कुमार यादव, अशय सरदेसाई, आदित्य तारे, एकनाथ केरकर, शिवम दुबे, आकाश पारकर, कृष कोठारी, शम्स मुलानी, अखिल हरवाड़कर , तुषार देशपांडे और रॉयस्टन डायस।