रतलाम में युवक को निर्वस्त्र कर लाठी-डंडे पीटा , वीडियो वायरल

रतलाम
रतलाम (Ratlam) जिले में भीड़ का तालीबानी चेहरा सामने आया है. यहां बड़ावदा थाने के लोद में एक युवक की बेरहमी से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल (Video viral) हो रहा है.इसमें गांव के 6-7 लोग एक युवक को बेरहमी से पीट रहे हैं.युवक को नग्न कर ये लोग डंडे और बेल्ट से उस पर कहर बरपा रहे हैं. जिला पुलिस के आला अधिकारी ने मामले की पुष्टि की है.
बड़ावदा पुलिस ने बताया कि यह वायरल वीडियो 2 से 3 दिन पुराना है। इसमें एक युवक को कुछ लोग बेरहमी से पीटते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि अब तक पिटाई के इस मामले में युवक ने अपनी ओर से थाने में किसी तरह की शिकायत दर्ज नहीं कराई है। ग्रामीणों के अनुसार गांव की युवती से प्रेम संबंधों की वजह से उसकी पिटाई की गई है। यह युवक कपड़ा बेचने का काम करता है। इसी दौरान वह गांव में अपनी प्रेमिका से मिलने आया था। लेकिन ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी।
बहरहाल इस मामले में बड़ावदा थाना पुलिस ने वायरल हो रहे वीडियो के लोद गांव के होने की पुष्टि जरूर की है। लेकिन फरियादी द्वारा अब तक शिकायत नहीं किए जाने की वजह से कार्रवाई नहीं की गई है।
इसमें एक युवक को कुछ लोग बेहरहमी से पीट रहे हैं लेकिन किस वजह से युवक की पिटाई की गई और घटना को किन लोगों द्वारा अंजाम दिया गया इसकी जांच जारी है.पिटाई के मामले में अभी तक कोई शिकायत थाने पर नहीं पहुंची है.सूत्रों के अनुसार किसी युवती से प्रेम संबंध कि वजह से इस शक्स की पिटाई की गई है.लेकिन लोक लाज के भय से किसी भी तरह की शिकायत थाने तक नहीं पहुंची है.