भारत देश विकसित बनने की दिशा में निरंतर आगे बढ़ रहा: केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री

भारत देश विकसित बनने की दिशा में निरंतर आगे बढ़ रहा: केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री

केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने 16वें रोजगार मेले में की शिरकत

जयपुर। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक पारदर्शी व्यवस्था देश में बनी है। उन्होंने कहा कि विगत 11 साल में देश 2 ट्रिलियन डॉलर से 4 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बना है और दुनिया में तीसरे पायदान पर जाने की तैयारी कर रहा है।

 जोधपुर जिले में शनिवार को 16वें रोजगार मेले के अवसर पर डॉ. संपूर्णानंद मेडिकल कॉलेज रेजिडेंसी रोड में आयोजित समारोह में केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि प्रधानमंत्री हमेशा कहते हैं कि व्यक्ति के जीवन में विद्यार्थी भाव हमेशा बना रहना चाहिए। हमने बहुत कुछ सीखा, हमने पढ़ाई की, हमने बेहतर प्रदर्शन किया और प्रतियोगिता परीक्षा में भी अपने आप को श्रेष्ठ सिद्ध किया, तब जाकर यह मुकाम हासिल किया। शेखावत ने कहा कि देश 'भारत विकसित' बनने की दिशा में निरंतर आगे बढ़ रहा है। सामान्य मानवी के जीवन में परिवर्तन लाने के लिए केंद्र सरकार अनेक योजनाएं चला रही है, जिनके चलते 30 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर निकल चुके हैं। 

उन्होंने बताया कि रोजगार मेले के माध्यम से केंद्र सरकार द्वारा पारदर्शी प्रक्रिया के तहत देशभर में चयनित अभ्यर्थियों को प्रत्यक्ष रूप से नियुक्ति पत्र प्रदान किए जा रहे हैं, जिससे चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता और विश्वास बना है।

शेखावत ने कहा कि चयनित अभ्यर्थियों को यह अवसर उनके कठिन परिश्रम, अनुशासन और तैयारी के कारण प्राप्त हुआ है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वे अपने कर्तव्यों के प्रति समर्पित भाव से कार्य करें और देश की सेवा में अपना योगदान दें।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में भर्ती हुए नवनियुक्त कर्मियों को लगभग 51,000 नियुक्ति पत्र वितरित किए। जोधपुर में 200 युवाओं को नियुक्ति प्रमाण पत्र वितरित किए गए।इस दौरान केन्द्र सरकार के विभिन्न विभागों मे नवनियुक्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। 

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप  यूटयूब चैनल  से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट, देखें-  मप्र समाचार, छत्तीसगढ समाचार, उडीसा समाचार, राजस्थान समाचार, पंजाब समाचार, उप्र समाचार, खेल समाचार, धर्म समाचार, कैरियर समाचार, बिजनेस समाचार