रहली जमीन विवाद: एक महिला की और मौत, अब तक चार की मौत

रहली जमीन विवाद: एक महिला की और मौत, अब तक चार की मौत

सागर
मध्यप्रदेश के सागर जिले के रहली में जमीनी विवाद में एक महिला की और मौत हो गयी है। कल तीन लोगों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इसके साथ ही इस घटनाक्रम में अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है। एक अन्य का उपचार जारी है, जिसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार कल भोपाल में उपचार के दौरान शंकर पटेल की मौत के बाद शव गांव पहुंचा तो आत्मग्लानि वश उसके भाई पुरषोत्तम, पुरुषोत्तम की पत्नी सरोज और उसके पुत्र बलवंत ने कमरे मे जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। वहीं दूसरे पुत्र रम्मू और बहू सीमा ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की। दोनों को जिला चिकित्सालय उपचार के लिए ले जाया गया, वहां देर रात सीमा की भी मौत हो गयी। वहीं रम्मू की हालत चिंताजनक बनी हुई है। बताया गया है कि तिखी गांव के शंकर पटेल और पुरुषोत्तम दोनों सगे भाई हैं। इन दोनों के बीच गत रविवार को जमीन को लेकर विवाद हुआ था, जिसमें शंकर घायल हो गया था। शंकर को इलाज के लिए भोपाल लाया गया, वहां उसकी मौत के बाद जब शव लेकर घर पहुंचे, तो माहौल गमगीन था। इसी बीच शंकर के भाई पुरुषोत्तम सहित तीन सदस्यों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जबकि एक अन्य बेटा बहू ने जहर खा लिया था।