राजा-महाराजा चाहिए या शिवराज जैसा जनसेवक : शाह 

राजा-महाराजा चाहिए या शिवराज जैसा जनसेवक : शाह 

बड़वानी 
मध्यप्रदेश में आने वाली नई सरकार आपको तय करना है। एक तरफ भाजपा है और शिवराज सिंह जैसा जननायक, जनसेवक नेता है। दूसरी तरफ कांग्रेस है और उसके राजा-महाराजा, उद्योगपति नेतागण हैं। शिवराजसिंह की सरकार ने बीमारू प्रदेश को विकसित बनाने का काम किया है और विकास का दूसरा नाम ही शिवराज बन गया है। गरीबों के इलाज के लिए शिवराज सरकार ने योजनाएं बनाई हैं और सरकार के माध्यम से प्रयास किए हैं। आप तय कीजिए कि आपको राजा-महाराजा की सरकार चाहिए या जन सेवक शिवराज की सरकार? कांग्रेस और उसके अध्यक्ष राहुल गांधी मोदी फोबिया से ग्रसित हैं। इसीलिए वे हर बात में मोदी जी का नाम लेते हैं और हर जगह मोदी-मोदी करते रहते हैं। लेकिन इसमें आपका दोष नहीं है राहुल बाबा, कच्छ से कामरूप तक जाइये, मोदी जी लोगों के दिलों में बसे हुए हैं।
 
यह बात भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने प्रदेश में विभिन्ने सभाओं को संबोधित करते हुए कही। शाह ने कहा कि राहुल बाबा अपनी सभाओं में पूछते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने 4 साल के कार्यकाल में क्या किया? वो कभी ये नहीं बताते कि आजादी के इतने सालों तक उनकी सरकारों ने क्या-क्या किया? राहुल बाबा कभी ये नहीं बताते कि इन सालों में कांग्रेस की सरकारों ने कितना भ्रष्टाचार किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने बीमा योजना के माध्यम से गरीब जनता के स्वास्थ्य की सुविधाओं का ध्यान रखा है। उनकी आयुष्मान योजना विश्व में आदर्श स्वास्थ्य योजना के रूप में सफल हुई है। 13 वें वित्त आयोग ने एक 3 लाख 24 हजार करोड़ रुपए मध्यप्रदेश के विकास के लिए स्वीकृत किए हैं। 135 सरकारी योजनाओं के माध्यम से आम जनता व गरीबों तक विकास पहुंचा है।

कांग्रेस को अब याद आया विकास

शाह ने कहा कि इतने सालों तक देश और प्रदेश में कांग्रेस का शासन रहा, तब उसने विकास नहीं किया। अब चुनाव के मौके पर कांग्रेस को विकास की याद आ रही है। कांग्रेस शासन की याद दिलाते हुए शाह ने लोगों से पूछा कि क्या कभी इन आदिवासी जिलों में कांग्रेस के राज में 24 घंटे बिजली मिलती थी...क्या घर-घर शौचालय बनते थे...क्या गृहिणियों को गैस कनेक्शन मिलते थे... क्या विद्यार्थियों को पढ़ने और बढ़ने के अवसर मिलते थे....? सभा में उपस्थित भीड़ ने इस पर असहमति जताई।
शाह ने कहा कि मध्यप्रदेश की भूमि कुशाभाऊ ठाकरे जी की भूमि है, राजमाता जी की भूमि है, प्यारेलाल जी की भूमि है, पटवा जी की भूमि है। यहां पर भारतीय जनता पार्टी की सरकार को हिलाना आसान नहीं है। शाह ने लोगों से पूछा कि यदि एक ही प्रयास से दो काम हो जाते हैं, तो करना चाहिए या नहीं? आप 2018 में प्रदेश में शिवराजसिंह चौहान की सरकार बनाइये, 2019 में मोदी जी की सरकार अपने आप बन जाएगी। उन्होंने सभा में उपस्थित लोगों से पूछा कि बताइये आप बड़वानी जिले की सभी सीटें जिताएंगे या नहीं, यहां भारतीय जनता पार्टी के चारों प्रत्याशियों को जिताएंगे या नहीं..., जनसमुदाय की ओर से अपनी बातों को मिले समर्थन से उत्साकहित शाह ने लोगों से हाथ उठवाकर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने और नरेंद्र मोदी सरकार को मजबूत करने का संकल्प  कराया। 

कांग्रेस के झूठ से सावधान रहें विजयवर्गीय

बड़वानी में सभा को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि कांग्रेस झूठ फैलाने का काम कर रही है। प्रदेश के लोग कांग्रेस के इस झूठ से सावधान रहें। शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व वाली इस सरकार ने गरीबों के दुखदर्द को समझा है और उनके दुख दूर करने के लिए योजनाएं लागू की हैं।