राज्यपाल कठपुतली हैं? सवाल पूछने वाले को बीपीएससी ने किया बैन

राज्यपाल कठपुतली हैं? सवाल पूछने वाले को बीपीएससी ने किया बैन

पटना
बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की मुख्य परीक्षा में राज्यपाल को लेकर एक आपत्तिजनक सवाल पूछा गया था। इस सवाल पर विवाद होने के बाद बीपीएससी ने पेपर में यह सवाल डालने वाले से स्पष्टीकरण मांगा है। आयोग ने यह भी बताया है कि इस व्यक्ति को भविष्य में पेपर बनाने से रोक दिया गया है।

इस सवाल पर जारी विवाद के बीच आयोग ने बयान जारी किया है। आयोग ने बताया कि पेपर में यह प्रश्न डालने वाले व्यक्ति से स्पष्टीकरण मांगा गया है। इसके अलावा भविष्य में पेपर बनाने से भी रोक दिया गया है। बीपीएससी का कहना है कि यह पेपर बनाने वाले को ब्लैकलिस्ट कर दिया है। उसने इस बात के लिए दुख भी जताया है।

जानकारी के मुताबिक, यह सवाल मुख्य परीक्षा के सामान्य अध्ययन पेपर नंबर दो में पूछा गया। पूरा सवाल कुछ इस प्रकार है: भारत में राज्य की राजनीति में राज्यपाल की भूमिका का आलोचनात्मक परीक्षण कीजिए, विशेष रूप से बिहार के संदर्भ में। क्या वह केवल एक कठपुतली है? आपको बता दें कि आमतौर पर प्रशासनिक सेवाओं की परीक्षा में ऐसे विषयों पर आलोचनात्मक टिप्पणी पूछी जाती है।