राफेल पर SC के फैसले पर बोले जेटली- झूठ की उम्र कम होती है

राफेल पर SC के फैसले पर बोले जेटली- झूठ की उम्र कम होती है

 
विवादित राफेल डील मामले की जांच की जाए या नहीं, इस पर आज सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय बेंच ने अपना फैसला सुना दिया है. देश की सबसे बड़ी अदालत ने फ्रांस के साथ हुए 36 लड़ाकू राफेल विमान खरीदने को लेकर अपनाई गई प्रक्रिया को सही ठहराया और कहा कि कीमत तय करना उसका काम नहीं है.
कांग्रेस को जनता से सेना से माफी मांगनी चाहिएयूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, सुप्रीम कोर्ट ने साफ कर दिया है कि डील सरकार से सरकार के बीच में थी, इसमें कोई गड़बड़ी नहीं हुई है. कांग्रेस का झूठ सबके सामने आया है. कांग्रेस को सुरक्षा के मामले मे जिम्मेदारी का परिचय देना चाहिए था. देश की सुरक्षा की अनदेखी करने की गलती कांग्रेस ने की है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने संसद के कार्य को बाधित करने का काम किया और जनता के सामने जाकर झूठ बोलने का जो काम किया है. उसके लिए कांग्रेस को जनता से सेना से माफी मांगनी चाहिए.  राफेल पर झूठ फैलाने वाले संसद में क्यों नहीं बोलते?अरुण जेटली ने कहा कि राफेल में रोड़े अटकाने वालों की हार हुई है. कांग्रेस ने देश की सुरक्षा से समझौता करने की कोशिश की है.  कांग्रेस पर निशाना साधते हुए जेटली ने कहा कि राफेल पर झूठ फैलाने वाले संसद में क्यों नहीं बोलते हैं.
  अरुण जेटली ने कहा कि राफेल मुद्दे पर राष्ट्र हितों और आर्थिक हितों दोनों की सुरक्षा की गई. उन्होंने कहा कि राफेल डील पर संसद के दोनों सदनों में चर्चा हो और जिन्होंने इसपर झूठ बोला वो सामने आएं. 
  राफेल पर झूठ बोलने वालों की हुई हारवित्तमंत्री अरुण जेटली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि राफेल पर झूठ बोलने वालों की हार हुई है. कोर्ट ने माना कि राफेल पर 74 बैठकें हुईं. अरुण जेटली ने कहा कि सत्य की हमेशा जीत होती है, राफेल मुद्दे पर भी वही हुआ.  राहुल के झूठ की पोल खुलीः रावतउत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि राफेल डील पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से राहुल गांधी के झूठ की पोल खुल गई है. राहुल गांधी ने न केवल पीएम पर झूठे आरोप लगाए बल्कि देश की सुरक्षा को भी खतरे में डालने की कोशिश की. भ्रम और झूठ फैलाने के लिए राहुल गांधी को देश से माफी मांगनी चाहिए.