राम मंदिर के समर्थन में उतरीं मुलायम की बहू अपर्णा, कह डाली ये बड़ी बात

राम मंदिर के समर्थन में उतरीं मुलायम की बहू अपर्णा, कह डाली ये बड़ी बात

लखनऊ

 अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर उत्तर प्रदेश की राजनीति में सियासी घमासान मचा हुआ है। हर कोई इस मामले को लेकर बयानबाजी कर रहा है। वहीं इस बीच राम मंदिर निर्माण के समर्थन में मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव उतर आईं हैं। उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बनना ही चाहिए।

उन्होंने कहा कि अयोध्या, भगवान श्रीराम की जन्मभूमि है। ऐसा हमारे रामायण में लिखा है। वहां राम मंदिर का निर्माण होना ही चाहिए। उनके इस बयान के बाद राजनीति न हो इसके लिए उन्होंने साफ तौर पर कह दिया है कि वह भगवान राम के साथ हैं बीजेपी के नहीं।

बता दें कि, अपर्णा यूपी के बाराबंकी में देवा शरीफ दरगाह पर गईं थी। देवा शरीफ में चादर चढ़ाने के बाद अपर्णा ने समाजवादी सेक्युलर मोर्चे की दावत में शिरकत की।